Last Updated: Thursday, June 7, 2012, 16:42
बीजिंग : चीन ने गुरुवार को कहा कि भारत के साथ उसके मतभेद मामूली हैं और इससे दोनों देशों के कामकाजी संबंध प्रभावित नहीं होंगे। चीन ने यह बात विदेश मंत्री एसएम कृष्णा और उनके चीनी समकक्ष यांग जियेची की मुलाकात के बाद कही। दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय मुद्दों पर व्यापक चर्चा हुई।
जियेची से मुलाकात के बाद कृष्णा ने संवाददाताओं से कहा कि चीन भारत में विकासात्मक आकांक्षाओं को आगे बढ़ाएगा। साथ ही संवेदनशील मुद्दों को आर्थिक सम्बंधों को ध्यान में रखकर निपटाएगा।
कृष्णा शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के सम्मेलन में भाग लेने यहां पहुंचे थे। वह स्वदेश के लिए रवाना हो चुके हैं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, June 7, 2012, 16:42