Last Updated: Saturday, January 26, 2013, 14:10

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ ने शनिवार को कहा कि उनका देश भारत के साथ मित्रवत सम्बंध चाहता है और सभी मुद्दों को बातचीत के जरिए सुलझाना चाहता है। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को भेजे एक संदेश में अशरफ ने भारतीय गणतंत्र दिवस के मौके पर पाकिस्तान सरकार और जनता की ओर से अपनी हार्दिक शुभकामनाएं दी है।
पाकिस्तान की सरकारी समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस ऑफ पाकिस्तान (एपीपी) ने अशरफ के हवाले से कहा है कि पाक प्रधानमंत्री ने मित्रवत और सहयोगात्मक सम्बंध विकसित करने और सभी मुद्दों को संवाद के जरिए सुलझाने के लिए मनमोहन सिंह के साथ मिलकर काम करने की अपनी बचनबद्धता दोहराई है। अशरफ ने भारतीय जनता के लिए शांति, प्रगति और समृद्धि की कामना की है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, January 26, 2013, 14:10