Last Updated: Friday, March 30, 2012, 09:47
वॉशिंगटन : अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ‘पेंटागन’ के एक आला अधिकारी ने कहा है कि किसी जमाने में शैशवकाल में रहे भारत और अमेरिका के रक्षा संबंध अब मजबूत हुए हैं और यह रिश्ता सामरिक साझेदारी के तौर पर बढ़ रहा है। अमेरिकी विदेश विभाग के अवर मंत्री जेम्स मिलर ने अमेरिकी सीनेट में दिए गए एक लिखित बयान में कहा कि आज अमेरिका और भारत के रक्षा संबंध मजबूत हैं और बढ़ रहे हैं। इसमें महत्वपूर्ण बातचीत, सैन्य अभ्यास, रक्षा व्यापार, कार्मिक आदान-प्रदान और हथियारों के मामले में सहयोग शामिल है।
दो सेनाओं के बीच मजबूत संबंध इसे प्रदर्शित करते हैं। मिलर ने कहा कि पिछले दशक में अमेरिका और भारत के रक्षा संबंधों में काफी तेज बदलाव हुए हैं। अपरिचित देशों के बीच किसी जमाने में शैशवकाल में रहा संबंध अब दो अहम देशों के बीच सामरिक साझेदारी के तौर पर विकसित हुआ है। बीते फरवरी महीने में मिलर ने भारत की यात्रा की थी। वह सालाना अमेरिका-भारत रक्षा नीति समूह की बैठक में शिरकत के लिए गए थे।
(एजेंसी)
First Published: Friday, March 30, 2012, 15:17