Last Updated: Friday, March 1, 2013, 13:05

वाशिंगटन : पेंटागन के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा है कि एशिया में अपनी रणनीति को पुनर्संतुलित करने के तहत अमेरिका भारत के साथ रक्षा सहयोग मजबूत कर रहा है, लेकिन इसका मकसद चीन पर अंकुश लगाना नहीं है।
एशिया और प्रशांत सुरक्षा मामलों के सहायक रक्षा मंत्री मार्क लिपर्ट ने कह,‘ऐतिहासिक कार्टर मेनन पहल के माध्यम से हमारे रक्षा सहयोग को मजबूत करने के लिए ओबामा प्रशासन भारत में हमारे दोस्तों के साथ (बिल) क्लिंटन और (जॉर्ज डब्ल्यू) बुश के बनाए अच्छे संबंधों को आगे बढ़ा रहे हैं।’
लिपर्ट बुधवार को सीएसआईएस जॉर्जटाउन और अमेरिकी अध्ययन केंद्र द्वारा संयुक्त तौर पर आयोजित ‘द रिबैलेंस : वन इयर लेटर’ पर बोल रहे थे।
पेंटागन अधिकारी ने इस नीति को लेकर चीन को भी शांत करने की कोशिश की। बीजिंग ने पुनर्संतुलन को उभरती एशियाई शक्ति को घेरने की कोशिश बताकर इसकी आलोचना की है और कहा है कि इस नीति से चीन के साथ भूभागीय विवादों में जापान, फिलीपीन और वियतनाम को मजबूती मिली।
उन्होंने कहा कि पुनर्संतुलन चीन को रोकने की रणनीति नहीं है। बल्कि चीन के साथ मजबूत द्विपक्षीय संबंध वास्तव में संतुलन का अहम हिस्सा है। (एजेंसी)
First Published: Friday, March 1, 2013, 13:05