भारत के साथ रचनात्मक संबंध चाहते हैं: अशरफ

भारत के साथ रचनात्मक संबंध चाहते हैं: अशरफ

भारत के साथ रचनात्मक संबंध चाहते हैं: अशरफइस्लामाबाद : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ ने कहा है कि उनका देश कश्मीर मुद्दे सहित सभी समस्याओं का समाधान निकालने के लिए भारत के साथ रचनात्मक संबंध चाहता है।

अशरफ ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के ‘राष्ट्रपति’ सरदार मुहम्मद याकूब खान और ‘प्रधानमंत्री’ अब्दुल मजीद के साथ मुलाकात के दौरान कहा, ‘पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर सहित सभी विवादों को हल करने के लिए भारत के साथ रचनात्मक संबंध को लेकर प्रतिबद्ध है।’

इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘कश्मीर के लोगों के आत्मनिर्णय के अधिकार से जुड़े संघर्ष को हम नैतिक, राजनयिक और राजनीतिक समर्थन देते रहेंगे।’

अशरफ ने कहा, ‘पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव और कश्मीरी लोगों की भावनाओं के अनुसार कश्मीर विवाद के शांतिपूर्ण समाधान में विश्वास करता है। इस मामले का शांतिपूर्ण समाधान दक्षिण एशिया में प्रगति और समृद्धि के लिए जरूरी है।’ (एजेंसी)


First Published: Tuesday, January 29, 2013, 23:29

comments powered by Disqus