Last Updated: Friday, June 21, 2013, 10:47

वॉशिंगटन : अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी अगले सप्ताह भारत यात्रा के दौरान कई मुद्दों पर चर्चा करेंगे।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जेन साकी ने गुरुवार को बताया कि नई दिल्ली में भारत अमेरिका रणनीतिक वार्ता के चौथे संस्करण की सह अध्यक्षता करने के लिए केरी एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई करेंगे।
उन्होंने कहा ‘मुझे उम्मीद है कि भारत दौरे में व्यापक मुद्दों पर चर्चा होगी। आर्थिक संबंध, जलवायु परिवर्तन, ऊर्जा, सुरक्षा और आतंकवाद से मुकाबला जैसे कई मुद्दों पर हम भारत के साथ द्विपक्षीय तरीके से काम कर रहे हैं।’
रणनीतिक वार्ता से पहले दक्षिण और मध्य एशिया मामलों के लिए सहायक विदेश मंत्री रॉबर्ट ब्लेक ने कहा कि विदेश मंत्री के एजेंडे में आर्थिक मुद्दे सबसे उपर हैं। इसके अलावा वह उच्च शिक्षा वार्ता, उर्जा और जलवायु परिवर्तन, रक्षा, द्विपक्षीय एवं क्षेत्रीय मुद्दों पर भी बातचीत करेंगे।
उन्होंने कहा ‘व्यापक आव्रजन सुधारों को लेकर भारत की अपनी चिंताएं हैं। जाहिर है कि हमें उनकी बात सुनने की जरूरत है। वार्ता का उद्देश्य एक दूसरे की बातों को खुले दिमाग और दोस्ताना तरीके से सुनना और सही तरीके से चिंताएं दूर करना है।’ (एजेंसी)
First Published: Friday, June 21, 2013, 10:47