Last Updated: Monday, November 19, 2012, 18:27
नोम पेन्ह : चीन के निवर्तमान प्रधानमंत्री वेन जियाबाओ ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ मुलाकात के दौरान सोमवार को कहा कि उनके देश का नया नेतृत्व द्विपक्षीय रिश्तों को पूरा महत्व देगा।
जियाबाओ ने कहा कि बीते आठ साल से सिंह के साथ काम खुशी से काम किया है और इस दौरान उनकी 14 बार मुलाकात हुई।
विदेश सचिव रंजन मथाई के अनुसार चीन के प्रधानमंत्री ने कहा,‘चीन का नया नेतृत्व भारत के साथ पूरा महत्व देगा।’ उन्होंने कहा,‘हमने आपस में बेहतर कामकाजी रिश्ता और मित्रता स्थापित किया।’ जियाबाओ ने कहा, ‘मेरे पद पर रहते शायद भारत के प्रधानमंत्री के साथ आखिरी मुलाकात है।’जियाबाओ अगले साल मार्च में पद से विदा होंगे। उनकी जगह ली क्विंग के प्रधानमंत्री बनने की प्रबल संभावना है।
मनमोहन सिंह ने द्विपक्षीय रिश्तों को मजबूत,व्यापक और प्रगाढ़ बनाने के लिए जियाबाओ के निजी प्रयास की सराहना की।
उन्होंने जियाबाओ की 2005 और 2010 की भारत यात्राओं का हवाला देते हुए कहा कि इनसे रिश्तों को मजबूती देने में मदद मिली।
सिंह ने जियाबाओ से कहा,‘मैं आपके साथ काम करने को निजी तौर पर खासा महत्व देता हूं।’ भारतीय प्रधानमंत्री ने चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी की 18वीं कांग्रेस के सफलतापूर्वक समापन को लेकर जियाबाओ को बधाई दी। (एजेंसी)
First Published: Monday, November 19, 2012, 18:27