भारत के साथ रिश्तों पर नवाज शरीफ का बयान पुराना

भारत के साथ रिश्तों पर नवाज शरीफ का बयान पुराना

भारत के साथ रिश्तों पर नवाज शरीफ का बयान पुराना इस्लामाबाद : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की ओर से पाकिस्तान के चैनलों पर प्रसारित वह बयान मई में हुए आम चुनाव से पहले का है जिसमें उन्होंने भारत के साथ संबंधों में ‘नयी शुरूआत’ का आह्वान किया था।

पाकिस्तान की सरकारी समाचार एजेंसी एसोसिएटेट प्रेस ऑफ पाकिस्तान (एपीपी) ने पहले इस बयान को निजी समाचार चैनलों के हवाले से खबर के तौर पर पेश किया था। अंतरराष्ट्रीय मीडिया में भी इस बयान को लेकर खबरें दी गईं।

अब पता चला कि यह बयान पुराने साक्षात्कार का हिस्सा था। इसके बाद एपीपी ने अपनी खबर को वापस ले लिया। समाचार एजेंसी ने कहा, कल रात आठ बजे के कार्यक्रम में एक निजी चैनल ने बिना ‘फाइल’ फुटेज लिखे जो क्लिप प्रसारित की, उसका एपीपी ने बिना सावधानी बरते इस्तेमाल कर लिया। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, August 13, 2013, 23:28

comments powered by Disqus