Last Updated: Wednesday, February 8, 2012, 16:52
बीजिंग: भारत-चीन सम्बंधों में प्रगति को संतोषजनक करार देते हुए चीन ने बुधवार को कहा कि दोनों देशों के लोगों के बीच साथ मिलकर विकास की व्यापक सम्भावना एवं कई अवसर हैं। विदेश मंत्री एसएम कृष्णा का स्वागत करते हुए कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (सीपीसी) के वरिष्ठ सदस्य झोऊ योंगकोंग ने कहा कि द्विपक्षीय सम्बंधों में अच्छी प्रगति हुई है।
बीजिंग के 'ग्रेट हॉल ऑफ पीपुल' में कृष्णा से मुलाकात के दौरान झोऊ ने कहा, हम प्रगति से संतुष्ट हैं। भारत और चीन की 2.5 अरब आबादी के बीच साथ मिलकर विकास की व्यापक सम्भावना एवं कई अवसर हैं।
उन्होंने कहा, यह कहना ठीक होगा कि दोनों देशों के नेताओं की पूर्ण प्रतिबद्धता से हमारे बीच परम्परागत रूप से अच्छे सम्बंध हैं।
झोऊ ने वर्ष 2010 के दौरान अपने भारत दौरे तथा प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की अध्यक्ष सोनिया गांधी तथा अन्य वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात को भी याद किया।
कृष्णा चीन के तीन दिवसीय दौरे पर मंगलवार रात यहां पहुंचे। उम्मीद की जा रही है चीन के विदेश मंत्री यांग जियेची से उनकी व्यापक वार्ता होगी।
वह सीपीसी के अंतर्राष्ट्रीय विभाग के वरिष्ठ पदाधिकारी वांग जियारुई और भारत के साथ सीमा वार्ता के लिए नियुक्त चीन के विशेष प्रतिनिधि दाई बिंगो से भी वार्ता करेंगे। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 8, 2012, 22:22