Last Updated: Tuesday, January 29, 2013, 09:33
इस्लामाबाद : पाकिस्तान में भारतीय उच्चायुक्त शरत सभरवाल ने कहा कि शांतिपूर्ण, लोकतांत्रिक और स्थायी पाकिस्तान भारत के हित में है और दोनों देशों को अपनी शांति प्रक्रिया को ध्यान में रखना चाहिए क्योंकि नियंत्रण रेखा पर संघर्ष-विराम उल्लंघन जैसी घटनाएं इस क्षेत्र के दोस्ताना माहौल को बिगाड़ती हैं। भारत के गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह में सभरवाल ने यह बात कही।
सभरवाल ने कहा कि भारत पाकिस्तान के साथ बेहतर रिश्ते चाहता है और यह नयी दिल्ली की नीति रही है कि इस्लामाबाद के साथ हमारे संबंध आपसी हित और लाभ आधारित हैं। उच्चायुक्त ने कहा, ‘‘यह जरूरी है कि शांति प्रक्रिया पर काफी ध्यान दिया जाए और इस बात के प्रयास किए जाएं कि शांति प्रक्रिया को नुकसान नहीं पहुंचे।’’ (एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 29, 2013, 09:33