भारत को एमएफएन का दर्जा नहीं दिया: गिलानी - Zee News हिंदी

भारत को एमएफएन का दर्जा नहीं दिया: गिलानी



इस्लामाबाद : भारत को सर्वाधिक तरजीह वाले राष्ट्र (एमएफएन) का दर्जा देने के मामले में पाकिस्तान अब पलट गया है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने साफ किया है कि पाकिस्तान ने भारत को एमएफएन का दर्जा नहीं दिया है और वाणिज्य मंत्रालय को द्विपक्षीय बातचीत में इस मुद्दे को केवल आगे बढ़ाने का काम सौंपा गया है।

 

गिलानी ने शनिवार रात अपने निवास पर संवाददाताओं को बताया, ‘कैबिनेट ने इस मुद्दे पर केवल आगे बढ़ने की सैद्धांतिक मंजूरी दी है और वाणिज्य मंत्रालय को व्यापार से जुड़े मामलों पर भारत के साथ बातचीत करने की अनुमति दी है। अगर स्थिति अनुकूल और देश हित में रही तो हम इसे मंजूरी देंगे अन्यथा इस पर कार्यवाही रोक दी जाएगी।

 

गिलानी का बयान ऐसे समय में आया है जब भारत को सबसे तरजीही राष्ट्र का दर्जा दिए जाने के मुद्दे पर पाकिस्तानी सरकार पशोपेश में है। पाकिस्तानी सूचना मंत्री फिरदौस अवान ने बुधवार को घोषणा की थी कि कैबिनेट ने भारत को एमएफएन का दर्जा देने के प्रस्ताव पर ‘सर्वसम्मति से मंजूरी’ दे दी है।

 

इसके बाद विदेश कार्यालय ने स्पष्ट किया कि कैबिनेट ने इस मुद्दे पर केवल सैद्धांतिक निर्णय किया है और दोनों देशों को इस लक्ष्य के लिए आगे की बातचीत में मिलकर काम करना पड़ेगा। एक मीडिया रपट के मुताबिक, गिलानी ने संवाददाताओं के साथ बातचीत के दौरान कहा कि एमएफएन के मुद्दे में सेना शामिल नहीं है।

 

सूत्रों ने प्रधानमंत्री के हवाले से लिखा है कि केवल कारोबारी समुदाय और भारत व पाकिस्तान के स्टॉक एक्सचेंज इस मुद्दे में ‘असल भागीदार’ हैं और सतारूढ़ गठबंधन में दलों सहित ये दोनों इस पर राजी हैं। (एजेंसी)

First Published: Sunday, November 6, 2011, 00:39

comments powered by Disqus