Last Updated: Monday, March 19, 2012, 06:13
लाहौर : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री युसूफ रजा गिलानी ने कहा कि भारत को सर्वाधिक तरजीही देश यानी एमएफएन का दर्जा देने के कदम को मुद्दा नहीं बनाया जाना चाहिए क्योंकि पाकिस्तान को पड़ोसी देशों के साथ व्यापार बढ़ाने में दिलचस्पी है।
गिलानी ने अपने निवास पर संवाददाता से मजाकिये लहजे में कहा, ‘हमें एमएफएन को कोई अच्छा नाम देना चाहिए, तब मुझे लगता है कि यह मुद्दा हल हो जाएगा।’
उन्होंने कहा कि ऐसा जान पड़ता है कि एमएफएन नाम मुद्दा बन गया है। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘हमें व्यापार में दिलचस्पी है क्योंकि हम चीन जैसे अन्य पड़ोसी देशों के साथी ऐसा ही व्यापार कर रहे हैं।’ (एजेंसी)
First Published: Monday, March 19, 2012, 11:43