Last Updated: Tuesday, March 5, 2013, 10:08
बीजिंग : चीन की सेना ने आज कहा कि भारत की यह आशंका एकदम निराधार है कि हम पाकिस्तान के ग्वादर बंदरगाह सहित क्षेत्र में अन्य नौसैनिक शिविरों की स्थापना कर उसे घेरने की कोशिश कर रहे हैं। अरब सागर स्थित पाकिस्तान के महत्वपूर्ण सामरिक बंदरगाह का संचालन चीन के हाथों में जाने के संबंध में भारत की चिंताओं पर पहली बार प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए चीन के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता सीनियर कर्नल जेंग खानसेन ने कहा कि चीनी कंपनी द्वारा ग्वादर बंदरगाह का प्रबंधन अधिकार लिया जाना एक व्यपारिक फैसला है।
उन्होंने कहा कि इसे चीन-पाकिस्तान के आर्थिक एवं वाणिज्यिक सहयोग के तहत लिया गया है। यह न सिर्फ दोनों देशों के लोगों की हित में है बल्कि इससे क्षेत्रीय समृद्धि बढ़ेगी और विकास होगा। ‘चाइना मिल्रिटी ऑनलाइन’ ने उनके हवाले से कहा कि यह तथा-कथित ‘स्ट्रिंग ऑफ पर्ल्स स्ट्रैटेजी’ आधारहीन है। ‘स्ट्रिंग ऑफ पर्ल्स स्ट्रैटेजी’ के तहत एक देश के चारों ओर नौसेना शिविर बनाकर उसे घेरा जाता है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, March 5, 2013, 10:08