भारत को बाहरी अनुदान की जरूरत नहीं: गेट्स, India will eventually need no economic aid: Bill Gates

भारत को बाहरी अनुदान की जरूरत नहीं: गेट्स

भारत को बाहरी अनुदान की जरूरत नहीं: गेट्सन्यूयार्क : माइक्रोसॉफ्ट कॉरपोरेशन के संस्थापक और परोपकारी कार्यों में लगे अमेरिकी अरबपति बिल गेट्स ने बुधवार को कहा कि भारत को अब बाहरी अनुदान की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि अनुदान पर इस देश की निर्भरता कम हुई है और अंतत: उसे इसकी जरूरत नहीं होगी।

उन्होंने कहा कि आर्थिक वृद्धि अच्छी होने से कई विकासशील देश अपने गरीब लोगों के लिए अब ज्यादा संसाधन आवंटित कर रहे हैं।

गेट्स ने अपने सालाना पत्र में कहा, ‘अच्छी खबर यह है कि कई विकासशील देशों की आर्थिक वृद्धि दर अच्छी है। इससे वे गरीब लोगों की सहायता के लिए ज्यादा संसाधन आवंटित कर पा रहे हैं। उदाहरण के लिए भारत अब सहायता पर कम निर्भर है और अंतत: उसे इसकी जरूरत नहीं होगी।’

बिल एवं मिलिंदा गेट्स फाउंडेशन के सह-अध्यक्ष गेट्स भारत समेत कई देशों में विकास गतिविधियों में शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि सहायता महत्वपूर्ण है क्योंकि इससे गरीब देशों के लोगों को बुनियादी जरूरतों को पूरा करने में मदद मिलती है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, January 30, 2013, 21:14

comments powered by Disqus