Last Updated: Wednesday, June 12, 2013, 08:32
वाशिंगटन : भारतीय वायु सेना ने आज अपने पहले बोइंग सी-17 ग्लोबमास्टर थ्री हैवी लिफ्ट यातायात विमान का कब्जा प्राप्त किया। वायुसेना के एक शीर्ष अधिकारी एयर वाइस मार्शल एसआरके नायर ने कहा कि सी-17 की मदद से भारतीय वायुसेना विश्व की सबसे आधुनिक मानवीय और रणनीतिक सक्षताओं में शामिल हो गई है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, June 12, 2013, 08:32