भारत-चीन सीमा विवाद का शांतिपूर्ण हल हो : अमेरिका

भारत-चीन सीमा विवाद का शांतिपूर्ण हल हो : अमेरिका

भारत-चीन सीमा विवाद का शांतिपूर्ण हल हो : अमेरिकावाशिंगटन : अमेरिका ने कहा है कि वह भारत और चीन के बीच जारी सीमा विवाद के शांतिपूर्ण एवं द्विपक्षीय हल का समर्थन करता है। अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता पैट्रिक वेंट्रेल ने संवाददाताओं से कहा, ‘अमेरिका, भारत और चीन के बीच सीमा विवाद के द्विपक्षीय एवं शांतिपूर्ण तरीके से हल निकालने के लिए काम करने का समर्थन करता है और हम इसी बात पर जोर दे रहे हैं ।’

वेंट्रेल ने भारत और चीन के सीमा विवाद को लेकर अमेरिका के रूख के बारे में पूछे जाने पर यह विचार प्रकट किए। गौरतलब है कि हाल ही में चीन की सेना द्वारा भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ करने और एक चौकी स्थापित करने के बाद से दोनों देशों के बीच विवाद बना हुआ है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, April 25, 2013, 09:46

comments powered by Disqus