भारत दौरे पर सतर्क रहें चीनी नागरिक : चीन

भारत दौरे पर सतर्क रहें चीनी नागरिक : चीन

बीजिंग : चीन की सरकार ने अपने नागरिकों के लिए जारी परामर्श में कहा है कि वे भारत में पेट्रोल की बढ़ी कीमतों के खिलाफ प्रदर्शनों के मद्देनजर वहां दौरा करते समय सतर्क रहें।

चीन के विदेश मंत्रालय और दिल्ली में उसके दूतावास की वेबसाइट पर जारी परामर्श में भारत के दौरे को लेकर आगाह किया गया है। यह परामर्श एक जून को जारी किया गया है।

परामर्श में कहा गया है, भारतीय मीडिया के मुताबिक पेट्रोल की कीमत में बढ़ोतरी के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं। हड़ताल के कारण रेलवे और राजमार्ग परिवहन प्रभावित हुआ है।
चीन की सरकार ने कहा, भारत में कई दुकाने बंद हैं। दिल्ली, बेंगलूर, मुंबई, पटना, अहमदाबाद और वाराणसी के साथ पश्चिम बंगाल, हिमाचल प्रदेश और ओडिशा के कई इलाकों में विरोध प्रदर्शनों का असर हुआ है। परामर्श में कहा गया, भारत में चीन का दूतावास अपने नागरिकों को इस बारे में सतर्क करना चाहता है और उनसे आग्रह करता है कि वे विलंब से बचने के लिए अपने यात्रा के कार्यक्रमों के बारे में संबंधित एजेंसियों को अवगत कराएं।
चीन की ओर से जारी परामर्श में कहा गया, भारत में मौजूद चीन के लोगों से कहा जाता है कि वे अपनी सुरक्षा और समानों की हिफाजत को लेकर सावधान रहें। बीजिंग की ओर से जारी इस परामर्श से भारतीय अधिकारी हैरान हैं क्योंकि ऐसा विरला ही होता है कि जब चीन भारत यात्रा के संदर्भ में परामर्श जारी करे।

यह परामर्श विदेश मंत्री एस एम कृष्णा के चीन दौरे से ठीक पहने आया है। कृष्णा छह से सात जून को होने वाली शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की बैठक में शिरकत करेंगे।

पिछले दिनों बीजिंग में भारतीय दूतावास ने अपने कारोबारियों को चीन के यिवू शहर का दौरा करने को लेकर आगाह किया था। यह परामर्श कुछ भारतीय कारोबारियों के अपहरण के कारण जारी किया गया था। (एजेंसी)

First Published: Monday, June 4, 2012, 14:05

comments powered by Disqus