Last Updated: Wednesday, March 13, 2013, 09:07

रोम : दो भारतीय मछुआरों की हत्या के आरोपी इटली के दोनों मरीनों ने आज कहा कि वापस लौटकर वे खुश हैं। एक दिन पहले यहां की सरकार ने भारत से कहा था कि अदालती कार्यवाहियों का सामना करने के लिए वे वापस नहीं लौटेंगे।
सल्वातोरे लाटोरे ने कहा कि अंतत: हम खुश हैं। हम काम पर वापस लौटने से खुश हैं। लाटोरे और मैसीमिलियानो गिरोने पर केरल तट के पास 2012 में दो मछुआरों की हत्या का आरोप है। दोनों मरीनों को फरवरी में होने वाले आम चुनावों में मतदान करने के लिए वापस जाने की अनुमति दी गई थी। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, March 13, 2013, 09:07