भारत ने फिलीस्तीन के प्रति प्रतिबद्धता जताई - Zee News हिंदी

भारत ने फिलीस्तीन के प्रति प्रतिबद्धता जताई

 

रामल्ला (पश्चिमी तट): विदेश मंत्री एसएम कृष्णा ने बुधवार को फलस्तीन के शीर्ष नेताओं से मुलाकात की और फिलीस्तीन के मुद्दे के प्रति भारत की जबर्दस्त प्रतिबद्धता को दोहराया।

 

यरूशलम से बुधवार को यहां पहुंचे विदेश मंत्री एसएम कृष्णा ने फिलीस्तीन प्राधिकार के राष्ट्रपति महमूद अब्बास और प्रधानमंत्री सलाम फय्याद से मुलाकात की। एक दशक से ज्यादा समय के बाद यह किसी भारतीय विदेश मंत्री का पहला फिलीस्तीन दौरा है। उन्होंने फिलीस्तीन के अपने समकक्ष रियाद अल मलिकी से भी मुलाकात की।

 

आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि फिलीस्तीन नेतृत्व ने भारत के समर्थन, खासकर यूनेस्को में गतवर्ष पूर्ण सदस्यता को लेकर उसकी प्रशंसा की। दोनों पक्षों ने आपसी महत्व के साथ ही क्षेत्रीय मामलों सहित कई मुद्दों पर चर्चा की।
सू़त्रों का कहना है कि दोनों पक्षों ने इस बात पर भी बातचीत की कि अन्य प्रकार से सहयोग को किस तरह मजबूत किया जा सकता है। कृष्णा ने राष्ट्रपति अब्बास के साथ दोपहर का भोजन भी किया।

 

इससे पहले कृष्णा बेइतुन्या जांच चौकी से सड़क मार्ग से पश्चिमी तट स्थित रामल्ला रवाना हुए। इस जांच चौकी से कृष्णा और उनके प्रतिनिधिमंडल को इस्राइली कारें छोड़ कर फिलीस्तीन नंबर प्लेट वाले वाहनों में सवार होना पड़ा।  (एजेंसी)

First Published: Wednesday, January 11, 2012, 21:13

comments powered by Disqus