Last Updated: Friday, April 12, 2013, 10:22
कोलंबो : करीब तीन दशक तक चले गृह युद्ध से प्रभावित उत्तरी श्रीलंका में आर्थिक विकास और समृद्धि के लिए भारत ने वहां छोटे एवं मझोले कारोबार को आगे बढ़ाने के लिए आर्थिक मदद दी है। भारतीय विदेश मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव पीएस राघवन ने पूर्व लिट्टे के गढ किलिनोच्ची का दौरा किया और करीब 1,233 लघु और मध्यम स्तरीय कारोबारियों को मदद दी।
पांच सदस्यीय भारतीय संसदीय प्रतिनिधि मंडल में शामिल राघवन ने कहा, ‘‘भारत सरकार आर्थिक प्रगति और समृद्धि में आपके साथ होगा।’’ लिट्टे और सरकारी सैनिकों के बीच झड़पों के दौरान सैन्य कार्रवाई में हुए नुकसान के आधार पर 1,233 कारोबारियों को 50,000 से 200,000 श्रीलंकाई रूपये के बीच राशि दी गयी। (एजेंसी)
First Published: Friday, April 12, 2013, 10:22