Last Updated: Friday, April 6, 2012, 13:13
इस्लामाबाद : पाकिस्तान ने शुक्रवार को विदेश मंत्री एसएम कृष्णा के उस बयान को खारिज कर दिया, जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत ने पाकिस्तान को ऐसे पर्याप्त सबूत मुहैया कराए हैं जिससे हाफिज सईद के तार मुंबई हमलों से जुड़ते हैं।
पाकिस्तान ने यह कहते हुए कृष्णा के बयान को खारिज कर दिया कि लश्कर-ए-तोएबा के संस्थापक सईद के खिलाफ ‘पुख्ता सबूत’ के आधार पर ही कार्रवाई की जा सकती है। बेंगलूरु में कृष्णा की ओर से दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने कहा कि भारत ने सईद के खिलाफ कोई ठोस और अहम सबूत मुहैया नहीं कराया है। विदेश कार्यालय ने कहा कि पुख्ता सबूत के आधार पर ही कोई कार्रवाई की जा सकती है।
विदेश कार्यालय के प्रवक्ता अब्दुल बासित ने बताया कि इसमें कुछ भी ठोस और बरकरार रखने योग्य नहीं है। मुंबई हमले की सुनवाई के अपने अनुभव से भारत बेहतर तरीके से जानता है कि कही-सुनी बातें पुख्ता सबूतों की जगह नहीं ले सकतीं। बासित ने कहा कि पुख्ता सबूत ही न्यायिक जांच के आगे टिक सकते हैं। इससे पहले, कृष्णा ने बेंगलूर में मीडिया से कहा था कि केंद्रीय गृह मंत्री पी चिदंबरम ने की ओर से पाकिस्तान सरकार को मुहैया करायी गयी सूचना में ‘मुंबई पर हमले की साजिश रचने और इसे अमल में लाने में हाफिज सईद की भागीदारी से जुड़े सारे ब्योरे थे।
(एजेंसी)
First Published: Friday, April 6, 2012, 18:43