Last Updated: Tuesday, January 24, 2012, 07:42
वॉशिंगटन : एक शीर्ष भारतीय राजनयिक ने कहा कि पाकिस्तान के साथ विश्वास में आई कमी को दूर करने के लिए भारत ने ‘गंभीर प्रयास’ किए हैं। पाकिस्तान के साथ भारत के जटिल संबंधों के इतिहास का जिक्र करते हुए इस राजनयिक ने भावी ‘कठिन चुनौतियों’ को लेकर चिंता जाहिर की।
अमेरिका में भारत की राजदूत निरुपमा राव ने कहा, ‘हम बहुत ही सतर्क, गंभीर और ईमानदार प्रयास कर रहे हैं ताकि पाकिस्तान के साथ हमारे संबंधों को लेकर विश्वास में आई कमी दूर हो सके और सामंजस्यपूर्ण प्रक्रिया को सामान्य तरीके से आगे बढ़ाया जा सके।’ उन्होंने कहा कि हालांकि यह आसान नहीं होगा। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘आगे कई कठिन चुनौतियां हैं। हम समझते हैं। इनके बारे में हम यथार्थवादी हैं।’
निरुपमा ने कहा कि अपने पड़ोसी पाकिस्तान के साथ छह दशक से अधिक समय में भारत के कठिन, जटिल और उतार-चढ़ाव भरे संबंध रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘लेकिन व्यापार और उद्योग संबंधों को बढ़ाने की जरूरत है और दोनों देशों के बीच यात्रा भी बिना किसी बाधा के हो।’ अमेरिका में भारत की राजदूत ने कहा, ‘जम्मू और कश्मीर क्षेत्र में, हम विश्वास बहाली उपायों पर सतर्कतापूर्वक काम कर रहे हैं ताकि नियंत्रण रेखा के दोनों ओर व्यापार, बेहतर परिवहन सुविधाएं हो सकें जिससे लोगों का एकदूसरे से आसानी से संपर्क हो सके।’
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 24, 2012, 22:27