भारत-पाक के बीच संबंध जटिल प्रक्रिया : अमेरिका

भारत-पाक के बीच संबंध जटिल प्रक्रिया : अमेरिका

वाशिंगटन : भारत और पाकिस्तान के प्रधानमंत्रियों के बीच न्यूयॉर्क में होने वाली बैठक से पहले अमेरिका ने कहा कि दोनों देशों के बीच सौहार्दपूर्ण संबंध ‘लंबी और जटिल प्रक्रिया’ है लेकिन सौहार्दपूर्ण संबंध दोनों देशों और क्षेत्र के हित में है।

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और उनके पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ के बीच रविवार को न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक से इतर वार्ता होनी है। व्हाइट हाउस ने सिंह और शरीफ के बीच प्रस्तावित वार्ता का स्वागत किया है और कहा है कि यह एक सकारात्मक प्रगति है।

व्हाइट हाउस में राष्ट्रीय सुरक्षा कार्यालय के अफगानिस्तान और मध्य क्षेत्र के निदेशक जेफरी एगर्स ने कहा, ‘हम आश्वस्त हैं कि भारत और पाकिस्तान के बीच सौहार्दपूर्ण संबंध, इसमें चाहे जितना भी लंबा समय लगे और कठिनाई आए, यह लंबी एवं जटिल प्रक्रिया है लेकिन सौहार्दपूर्ण संबंध दोनों देशों और अंतरराष्ट्रीय समुदाय के हित में हैं।’ एगर्स ने कहा, ‘परमाणु शक्ति संपन्न दोनों राष्ट्रों के बीच संघर्ष का पूरी दुनिया पर प्रभाव होगा।’ (एजेंसी)

First Published: Thursday, September 26, 2013, 16:32

comments powered by Disqus