Last Updated: Tuesday, November 8, 2011, 18:23
मालदीव : भारत और पाकिस्तान के प्रधानमंत्रियों की बैठक के पूर्व दोनों देशों के विदेश सचिवों ने मंगलवार को यहां बैठक की और परस्पर हितों से जुड़े मुद्दों पर विचार विमर्श किया।
अधिकारियों ने बताया कि विदेश सचिव रंजन मथाई ने अपने पाकिस्तानी समकक्ष सलमान बशीर से भेंट की। इस बीच दक्षेस देशों के अधिकारी सम्मेलन के लिए यहां पहुंचने लगे हैं। सम्मेलन गुरूवार को शुरू हो रहा है।
मथाई और बशीर के बीच हुई बातचीत में किन मुद्दों पर चर्चा हुई, इसका ब्यौरा तत्काल नहीं उपलब्ध हो सका है। दक्षेस सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और उनके पाकिस्तानी समकक्ष यूसुफ रजा गिलानी के बीच भेंट होने की संभावना है।
मालदीव के विदेश सचिव अहमद नसीर ने संवाददाताओं से बातचीत में भारत और पाकिस्तान के विदेश सचिवों की बैठक की पुष्टि की लेकिन उन्होंने इसका ब्यौरा देने से इंकार कर दिया।
दक्षेस सम्मेलन में भारत के अलावा अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, मालदीव, नेपाल, पाकिस्तान और श्रीलंका की सरकारों के प्रमुख बातचीत करेंगे। पिछले साल दक्षेस सम्मेलन के दौरान भूटान में सिंह और गिलानी की भेंट हुई थी। दोनों नेताओं की आखिरी भेंट क्रिकेट विश्व कप के दौरान मोहाली में हुई थी।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, November 8, 2011, 23:53