Last Updated: Friday, February 1, 2013, 18:46
लाहौर : ईरान के सर्वश्रेष्ठ नेता अयातुल्लाह अली खामनेई के वरिष्ठ सहयोगी ने कहा है कि भारत और पाकिस्तान को अच्छे पड़ोसियों की तरह रहना चाहिए और उन्हें द्विपक्षीय संबंधों में तनाव पैदा करने वाली किसी भी कार्रवाई से बचना चाहिए।
ईरान के पूर्व विदेश मंत्री अली अकबर विलायती ने कल शाम एक संवाददाता सम्मेलन में यह टिप्पणी की । संवाददाताओं ने भारत-पाकिस्तान के बीच नियंत्रण रेखा पर बढ़ रहे तनाव के संदर्भ में दोनों देशों के रिश्तों पर सवाल किए थे। उन्होंने कहा कि तेहरान को ईरान-पाकिस्तान गैस पाइपलाइन पर कोई विवाद नजर नहीं आ रहा है। पाकिस्तानी मंत्रिमंडल ने बुधवार को औपचारिक तौर पर इस परियोजना को मंजूरी दी है।
विलायती ने कहा, ‘‘यह दो पड़ोसी देशों के आर्थिक लाभ के लिए बनाया जा रहा एक निर्विरोध पाइपलाइन है। हमें इस परियोजना के कारण क्षेत्र में कोई विवाद या तनाव नजर नहीं आ रहा है।’’ उन्होंने कहा कि इस पाइपलाइन के जरिए ईरान और पाकिस्तान अपने राष्ट्रीय हितों की सुरक्षा कर रहे हैं। विलायती ने कहा, ‘‘इस्लामाबाद की ओर से इस परियोजना को मिली औपचारिक मंजूरी ने इस संबंध में अमेरिका के दुष्प्रचार को समाप्त कर दिया है।’’ (एजेंसी)
First Published: Friday, February 1, 2013, 18:46