Last Updated: Thursday, March 22, 2012, 03:21
इस्लामाबाद: पाकिस्तान की विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार ने कहा कहा कि एक-दूसरे के खिलाफ दुश्मनी में भारी मात्रा में उर्जा और धन खर्च कर चुके भारत और पाकिस्तान को अब इस स्तर तक विश्वास बनाने की जरूरत है जिससे उन्हें विवादों और कश्मीर के अहम मुद्दे को सुलझाने में मदद मिले ।
खार ने कहा ‘हमने एक दूसरे के खिलाफ दुश्मनी में भारी मात्रा में उर्जा, समय, प्रयास एवं धन खर्च किया है । इसकी बजाय यदि हम एक ऐसा रास्ता अख्तियार करें जहां वार्ता प्रक्रिया की बदौलत हम इस स्तर का विश्वास कायम कर सकें जिससे हमें दोनों देशों के बीच जम्मू-कश्मीर के अहम मुद्दे सहित सभी विवादों को सुलझाने में मदद मिले ।’
पाकिस्तान की सबसे कम उम्र की और पहली महिला विदेश मंत्री ने इस धारणा को खारिज कर दिया कि कश्मीर मुद्दे को दरकिनार कर दिया गया है क्योंकि इस्लामाबाद ने नयी दिल्ली से अपने रिश्ते सामान्य करने की दिशा में कदम उठाए हैं।
एक टीवी न्यूज चैनल से साक्षात्कार के दौरान उन्होंने बार-बार इस बात पर जोर दिया कि कश्मीर विवाद पाकिस्तान के लिए एक अहम मुद्दा है ।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, March 22, 2012, 08:51