`भारत-पाक क्रिकेट का मजा लेते हैं अमेरिकी`

`भारत-पाक क्रिकेट का मजा लेते हैं अमेरिकी`

वाशिंगटन: अमेरिका में लोग क्रिकेट को नहीं समझते और उनकी इस खेल में कोई विशेष रुचि भी नहीं है। लेकिन भारत और पाकिस्तान की टीमें जब मैदान पर उतरती हैं, तो वे खुद को मैच देखने से नहीं रोक पाते। विदेश विभाग की प्रवक्त विक्टोरिया नूलैंड से सोमवार को जब भारत-पाकिस्तान क्रिकेट सम्बंधों की बहाली के विषय में पूछा गया तो उन्होंने पत्रकारों को बताया कि हम क्रिकेट को नहीं समझते, लेकिन इस खेल को पसंद करते हैं।

नूलैंड ने कहा कि हम भारत और पाकिस्तान में लोगों की रूचि को साझा करते हैं। ये दोनों देश लगातार आपसी सम्बंधों को सुधार रहे हैं। उन्होंने कहा कि अमेरिका लगातार दोनों दक्षिण एशियाई पड़ोसी देशों के बीच बातचीत का समर्थन कर रहा है।

दोनों देशों के बीच आर्थिक पक्ष पर विचारणीय प्रगति का स्वागत करते हुए नूलैंड ने कहा कि अमेरिका दोनों देशों को आतंकवाद सम्बंधी सूचना को साझा करने और इस खतरे से मिलकर निपटने जैसे मुद्दों पर काम करने के लिए प्रात्साहित करता हैं। लेकिन यह दिल्ली और इस्लामाबाद पर निर्भर हैं कि वे किस तरह आगे बढ़ते हैं।

उन्होंने कहा कि इसलिए हम लगातार दोनों देशों के बीच बातचीत का हर स्तर पर समर्थन करते रहेंगे, लेकिन इस मसले पर लगातार काम करना निश्चित रूप से भारतीयों और पाकिस्तानियों पर निर्भर करता है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, July 24, 2012, 12:29

comments powered by Disqus