Last Updated: Tuesday, January 3, 2012, 12:51
इस्लामाबाद : विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार ने मंगलवार को उम्मीद जताई कि साल 2011 में भारत-पाक संबंधों में दिखा सकारात्मक रुझान क्षेत्र में विकास और खुशहाली के एजेंडे को प्रोत्साहन देने के लिए इस साल भी जारी रहेगा।
खार ने यह टिप्पणी उस वक्त की जब भारतीय उच्चायुक्त शरत सब्बरवाल ने उनसे शिष्टाचार के नाते मुलाकात की। उन्होंने कहा कि साल 2011 भारत-पाक द्विपक्षीय संबंधों के लिए एक सकारात्मक वर्ष रहा।
विदेश कार्यालय की ओर से जारी एक वक्तव्य में कहा गया कि उन्होंने दोनों देशों के पारस्परिक लाभ के साथ-साथ क्षेत्र में विकास और खुशहाली के एजेंडे को प्रोत्साहन देने के लिए यह रुझान अगले साल भी जारी रहने की उम्मीद जताई। भारतीय अधिकारियों ने कहा कि बैठक ने राजदूत और मंत्री को द्विपक्षीय संबंधों में हाल के घटनाक्रमों की समीक्षा करने और आगामी महीने में होने वाली बैठकों के बारे में चर्चा करने का अवसर दिया।
खार ने गत नवंबर में अपने भारतीय समकक्ष एसएम कृष्णा के साथ दक्षेस शिखर सम्मेलन से इतर मालदीव में हुई मुलाकात को याद किया। उस दौरान दोनों पक्षों ने पिछले साल बहाल हुई वार्ता प्रक्रिया में प्रगति की समीक्षा की थी। विदेश कार्यालय ने वक्तव्य में बताया कि सब्बरवाल ने वार्ता प्रक्रिया के प्रति खार के प्रयासों और प्रतिबद्धता को सराहा।
भारत और पाकिस्तान ने साल 2008 में हुए मुंबई हमले के बाद दो साल तक अवरुद्ध रहने के बाद पिछले साल शांति प्रक्रिया को बहाल किया था।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 3, 2012, 21:21