भारत-पाक वार्ता में कश्मीरियों को भी शामिल किया जाए : मीरवाइज

भारत-पाक वार्ता में कश्मीरियों को भी शामिल किया जाए : मीरवाइज

भारत-पाक वार्ता में कश्मीरियों को भी शामिल किया जाए : मीरवाइजइस्लामाबाद : हुर्रियत कान्फ्रेंस के प्रमुख मीरवाइज उमर फारूक ने भारत और पाकिस्तान के बीच वार्ता बहाल होने का स्वागत किया, लेकिन कहा कि बातचीत में कश्मीरियों को भी शामिल किया जाना चाहिए क्योंकि कश्मीर मुद्दे का समाधान बिना उनकी भागीदारी के नहीं किया जा सकता।

पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ प्रमुख इमरान खान के साथ एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए फारूक ने नयी दिल्ली और इस्लामाबाद के बीच वार्ता बहाली की सराहना की। उन्होंने कहा, ‘द्विपक्षीय वार्ता में कश्मीरियों की भागीदारी होनी चाहिए क्योंकि कश्मीर समस्या तब तक हल नहीं हो सकती जब तक कि इस प्रक्रिया में कश्मीरियों को शामिल नहीं किया जाता।’ (एजेंसी)

First Published: Wednesday, December 19, 2012, 10:48

comments powered by Disqus