Last Updated: Friday, September 6, 2013, 09:30

वाशिंगटन: हाल ही में भारत यात्रा से लौटे कांग्रेस सदस्य एमी बेरा ने उम्मीद जताई है कि भारत और पाकिस्तान के आपसी संबंधों में स्थिरता लाने में अमेरिका मदद कर सकता है।
भारत यात्रा के बाद मीडिया से बातचीत में भारतीय मूल के अमेरिकी और कैलिफोर्निया से कांग्रेस सदस्य बेरा ने उम्मीद जताई कि इस माह के अंत में वाशिंगटन में होने वाली बैठक में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा भारत-पाक संबंधों के अलावा वर्ष 2014 के बाद की अफगानिस्तान की स्थिति पर भी चर्चा करेंगे।
वर्तमान कांग्रेस में बेरा एकमात्र भारतीय-अमेरिकी सांसद हैं। प्रतिनिधि सभा के लिए निर्वाचित वह अब तक के तीसरे भारतीय मूल के अमेरिकी सदस्य हैं। बेरा ने उम्मीद जताई कि ओबामा और मनमोहन इस बात पर चर्चा करेंगे कि किस तरह अमेरिका, भारत-पाक संबंधों में स्थिरता ला सकता है।
उन्होंने कहा कि भारत दक्षिण एशिया और सीमा क्षेत्र में राजनैतिक स्थिरता का प्रमुख कारक है। वह वाशिंगटन का प्रमुख रणनीतिक सहयोगी और भूराजनैतिक सहयोगी है। (एजेंसी)
First Published: Friday, September 6, 2013, 09:30