भारत-पाक हल करें मुद्दे : अमेरिका - Zee News हिंदी

भारत-पाक हल करें मुद्दे : अमेरिका



वाशिंगटन : अमेरिका के रक्षा मंत्री लियोन पेनेटा का कहना है कि जब तक भारत और पाकिस्तान आपसी मुद्दों को सुलझा नहीं लेते तब तक दक्षिण एशिया में स्थायित्व कायम नहीं हो सकता. भारत-पाकिस्तान के रिश्तों और क्षेत्र में उसके प्रभाव पर अमेरिकी सांसदों के प्रश्नों के जवाब में पेनेटा ने सीनेट की सैन्य सेवा समिति (आर्म्ड सर्विसेज कमिटी) को बताया कि भारत के साथ अपने मतभेदों को सुलझाने के लिए पाकिस्तान को और ज्यादा प्रयास करना होगा.

पेनेटा ने कहा, ‘भारत ने कुछ हद तक विवादों पर काबू करने की कोशिश की है. मुझे लगता है कि अपने बीच के मतभेदों और उनके समाधान के लिए दोनों पक्षों को काम करने की जरूरत है. राजनीतिक रूप से यह दोनों देशों में कठिन है लेकिन अंतत: इस क्षेत्र में तब तक स्थायित्व कायम नहीं हो सकता जब तक कि भारत और पाकिस्तान अपने बीच के मतभेदों को सुलझा नहीं लेते.’

सीनेट की इस समिति के सामने पेनेटा और ज्वांइट चीफ ऑफ स्टाफ प्रमुख एडमिरल माइक मुलेन ने भारत के साथ मेलजोल और क्षेत्र में उसके प्रभाव के उपर भी अपनी बात कही. सांसद जेनी शाहीन ने सवाल पूछा, ‘हमें ऐसी सूचना मिली है कि पाकिस्तानी नेतृत्व भारत के साथ तनाव कम करने का प्रयास कर रहा है. इस सूचना में कितनी सच्चाई है और क्या इसका कोई वास्तविक प्रभाव पड़ेगा?’ इसके जवाब में पेनेटा ने कहा, ‘मुझे लगता है यह सूचना सही है. भारत और पाकिस्तान इस बात पर विचार कर रहे हैं कि क्या वे अपने बीच के मुद्दों को सुलझा सकते हैं और इसके लिए उन्होंने प्रयास भी किया है. मुझे लगता है कि दोनों देशों को इसे शीर्ष प्राथमिकता की श्रेणी में रखकर इस पर पूरी तरह ध्यान देना होगा.’ (एजेंसी)

First Published: Friday, September 23, 2011, 19:15

comments powered by Disqus