भारत-ब्रिटेन संबंध मजबूत होंगे: भगवती - Zee News हिंदी

भारत-ब्रिटेन संबंध मजबूत होंगे: भगवती

लंदन : ब्रिटेन में भारत के नवनियुक्त उच्चायुक्त जैमिनी भगवती ने कहा है कि दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंध मजबूत है तथा यह निरंतर प्रगाढ़ होगा।

 

भगवती ने बुधवार रात संवाददाताओं के साथ अनौपचारिक बातचीत में कहा कि भारत और ब्रिटेन के रिश्ते काफी मजबूत हैं। यहां विचारों में एकरूपता है और हमलोग आर्थिक विकास पर ध्यान केन्द्रित कर रहे हैं। हमारे संबंध निरंतर मजबूत होते रहेंगे।

 

1976 बैच के आईएफएस अधिकारी भगवती ने भौतिकी शास्त्र में परास्नातक किया है और वित्त में डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त की है। विदेश मंत्रालय, वित्त मंत्रालय और विश्व बैंक में काम करने के अलावा वरिष्ठ राजनयिक भगवती ने भारतीय राजदूत के तौर पर यूरोपियन संघ, बेल्जियम और लक्जमबर्ग में भी अपनी सेवाएं दी हैं। (एजेंसी)

First Published: Thursday, March 29, 2012, 09:08

comments powered by Disqus