Last Updated: Sunday, July 14, 2013, 21:04
थिंपू : भूटान के दूसरे राष्ट्रीय चुनाव में बड़े अंतर से जीत दर्ज करने वाली पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने आज घोषणा की कि भारत के केरोसिन और रसोई गैस से सब्सिडी हटाने के मुद्दे का समाधान सहित द्विपक्षीय संबंध का पुनर्निर्माण शीर्ष प्राथमिकता है।
नेशनल असेंबली की 47 सीटों में से 32 पर जीत दर्ज करके सत्ताधारी द्रुक फुएनसुम त्शोगपा (डीपीटी) को परास्त करने वाली पीडीपी ने सत्ता में पहले 100 दिन के लिए वादे की घोषणा की है। इसमें भारतीय रुपये की कमी के मुद्दे से निपटने के लिए दीर्घकालिक रणनीति और कार्ययोजना बनाना, राष्ट्रीय न्यूनतम मजदूरी दर और सभी अपव्यय हटाना शामिल है।
पीडीपी महासचिव सोनम जतशो ने कहा, हमने अपने 100 दिन के शासन के वादे में इसका उल्लेख किया है कि पीडीपी सरकार की पहली प्राथमिकता भारत-भूटान संबंधों का पुनर्निर्माण और उसे मजबूती प्रदान करना होगा।
जत्शो ने कहा, लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करने के दीर्घकालिक हित में पीडीपी सरकार भारत सरकार से आर्थिक प्रोत्साहन योजना की महत्वपूर्ण राशि का वित्तपोषण करने का अनुरोध करेगी। उन्होंने कहा कि भारत के किरोसिन और घरेलू गैस से सब्सिडी हटाने के मुद्दे को भी नयी दिल्ली के साथ उठाया जाएगा ताकि एक तर्कसंगत हल निकला जा सके क्योंकि इससे भूटानी लोग बुरी तरह से प्रभावित होंगे।
उल्लेखनीय है कि भारत ने भूटान को दी जा रही सब्सिडी खत्म कर दी है क्योंकि देश के साथ हुए एक समझौते की अवधि गत 30 जून को समाप्त हो गई। हालांकि भारत ने भूटान को भरोसा दिया है कि वह उसे प्रभावित नहीं होने देगा और वह गैस और किरोसिन सब्सिडी मुद्दे पर नयी सरकार के साथ पूर्ण परामर्श के साथ आगे बढ़ेगा। (एजेंसी)
First Published: Sunday, July 14, 2013, 21:04