Last Updated: Friday, February 3, 2012, 11:55
वाशिंगटन : लोकप्रिय सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक के लिए भारत वृद्धि दर्ज करने वाले मुख्य बाजारों में शामिल है जहां इस साईट का उपयेाग करने वालों की तादाद पिछले एक साल में दोगुनी हो गई है। फेसबुक के लिए भारत भावी वृद्धि का प्रमुख स्रोत है। कंपनी ने आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) लाने के लिए आवेदन किया है और वह इसके जरिए पांच अरब डालर जुटाना चाहती है।
भारत में दर्ज 132 फीसदी की वृद्धि अमेरिका सहित कई अन्य देशों के मुकाबले, अधिक है। फेसबुक ने कहा कि अलग-अलग जगहों पर वृद्धि दर अलग अलग रही लेकिन ब्राजील और भारत वृद्धि का मुख्य स्रोत रहा। कंपनी ने कहा कि 31 दिसंबर 2011 तक भारत में हमारे सक्रिय ग्राहकों (एमएयू) की संख्या 4.6 करोड़ थी जो साल पहले के मुकाबले 132 फीसद अधिक है।
(एजेंसी)
First Published: Friday, February 3, 2012, 18:25