भारत में वांटेड ने पाक से मांगी मदद - Zee News हिंदी

भारत में वांटेड ने पाक से मांगी मदद

लाहौर/इस्लामाबाद : पाकिस्तान ने भारत में आतंकवाद से जुड़े एक अलर्ट में लश्कर से कथित तौर पर जुड़े पांच पाकिस्तानी नागरिकों के नाम लिए जाने के बाद इसे ‘निराधार’ करार दिया है। दूसरी ओर इनमें से तीन लोगों ने पाकिस्तानी पुलिस से हिफाजत की गुहार लगाई है।

 

पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि ये आरोप पूरी तरह शरारतपूर्ण और बिना किसी आधार के हैं। हम इन बेबुनियाद आरोपों को देख रहे हैं। मुंबई पुलिस ने एक केंद्रीय खुफिया एजेंसी से मिली जानकारी के आधार पर पांच पाकिस्तानी नागरिकों की तस्वीरें जारी कीं और इन्हें आतंकी संगठन लश्कर-ए-तोएबा का सदस्य करार दिया। मुंबई पुलिस ने जिन लोगों की तस्वीरें जारी की हैं, उनमें से तीन महताब अहमद बट्ट और आतिफ बट्ट  (कारोबारी) तथा बाबर शब्बीर (सुरक्षा गार्ड) ने यहां के गुलबर्ग थाने में जाकर अपने लिए सुरक्षा की मांग की है। पुलिस अधिकारी तारिक अजीज सिंधू ने बताया कि ये तीनों ने कुछ स्थानीय लोगों और कारोबारियों के साथ थाने पहुंचे।

 

लाहौर के इन तीनों बाशिंदों ने कहा कि इन लोगों ने कभी भारत का दौरा नहीं किया और उन्हें भारतीय अधिकारी आतंकवादी बता रहे हैं। दो कारोबारियों का कहना है कि वे लाहौर में मोबाइल फोन की दुकान चलाते हैं। सिंधू ने कहा कि इन लोगों ने पुलिस के साथ अपना पहचान पत्र पेश किया और अपना बयान भी दर्ज कराया।

(एजेंसी)

First Published: Saturday, May 12, 2012, 00:30

comments powered by Disqus