Last Updated: Tuesday, September 11, 2012, 09:00

वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा भारत में सबसे अधिक पसंद किये जाने वाले विदेशी नेता हैं तथा देश के अधिकतर शहरवासी चाहते हैं कि वे दोबारा निर्वाचित हों।
प्यू ग्लोबल रिसर्च सेंटर ने भारत में कराये गए अपने सर्वेक्षण के परिणाम जारी करते हुए कहा, अमेरिका के चुनाव पर बारीक नजर रखने वाले शहरों में रहने वाले करीब 10 में से सात लोग (करीब 71 प्रतिशत) का कहना है कि वे चाहते हैं कि बराक ओबामा अमेरिका के दोबारा राष्ट्रपति निर्वाचित हों।
सर्वेक्षण में पाया गया कि भारतीय नागरिकों में विश्व के शक्तिशाली देशों में से अमेरिका के लिए अधिक अनुकूल विचार है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, September 11, 2012, 09:00