Last Updated: Friday, March 2, 2012, 07:56
वॉशिंगटन: पेंटागन के एक वरिष्ठ कमांडर ने कहा है कि अमरीकी सेना के विशेष दस्ते भारत समेत पांच दक्षिण एशियाई देशों में मौजूद है।
पेंटागन के एक शीर्ष कमांडर ने बताया कि अमेरिकी के विशेष बलों के दल इस समय भारत सहित पांच दक्षिण एशियाई देशों के साथ आतंकवाद निरोधक सहयोग के तहत वहां मौजूद हैं।
पीएसीओएम के कमांडर एडमिरल रॉबर्ट विलार्ड ने बताया कि यूएस पैसिफिक कमान ने इन दलों को खास कर नौवहन क्षेत्र में आतंकवाद निरोधक क्षमता बढ़ाने के प्रयासों के तहत तैनात किया है।
विलार्ड ने कांग्रेस की एक बैठक में भारत के साथ आतंकवाद से निपटने के मुद्दों पर सहयोग के बारे में पूछे गए सवालों के जवाब में कहा ‘वर्तमान में हमारे विशेष बल के सहायता दल पैसिफिक सहायता दल नेपाल, बांग्लादेश, श्रीलंका, मालदीव और भारत में मौजूद हैं।
उन्होंने कहा ‘यह एक बड़ा खतरा है और इससे निपटने के लिए हम क्षेत्र में देशों के साथ मिल कर काम कर रहे हैं।’ पीएसीओएम के कमांडर कांग्रेस सदस्य जो विल्सन के इस सवाल का जवाब दे रहे थे कि लश्कर ए तैयबा के खतरे से निपटने के लिए क्या प्रयास किए जा रहे हैं। विलार्ड ने बयान में कहा कि अमेरिका और भारत लश्कर ए तैयबा के खतरे से निपटने के लिए एक साथ मिल कर काम कर रहे हैं।
उन्होंने कहा ‘भारत में मुंबई में हुए भीषण हमलों सहित अन्य हमलों के लिए जिम्मेदार लश्कर ए तैयबा का मुख्यालय पाकिस्तान में है, उसके अलकायदा और अन्य आतंकी संगठनों के साथ संबंध हैं, वह अफगानिस्तान में आतंकी अभियान चला रहा है और एशिया, यूरोप तथा उत्तर अमेरिका के खिलाफ हिंसा फैलाना चाहता है।’
विलार्ड ने कहा कि दक्षिण एशिया अमेरिका के लिए रणनीतिक महत्व का क्षेत्र है। उर्जा से लेकर अन्य व्यापार के चलते दक्षिण एशिया की सुरक्षा यूएसपीएसीओएम के मिशन के लिए महत्वपूर्ण है।
उन्होंने कहा ‘दक्षिण एशिया में परमाणु संपन्न प्रतिद्वन्द्वी भारत और पाकिस्तान, लश्कर ए तैयबा जैसे आतंकी संगठन, दस्यु समस्या, मादक पदार्थ और मानव की तस्करी, सीमा विवाद तथा भारत, नेपाल और श्रीलंका में विद्रोही आंदोलनों के रूप में कई चुनौतियां हैं।’
विलार्ड ने कहा कि यूएसपीएसीओएम पूरे दक्षिण एशिया में उनकी सेनाओं को खतरों से निपटने में मदद कर रहा है, जल दस्युओं की समस्या से मुकाबले के लिए नौवहन गतिविधियों में सहयोग कर रहा है और आपदा प्रबंधन योजना से लेकर प्रशिक्षण तथा अन्य क्षेत्रों में मिल कर काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश खास तौर पर आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एक कारगर सहयोगी के तौर पर उभरा है और लश्कर जैसे संगठनों की गतिविधियों से निपटने में भारत तथा अमेरिका के साथ सहयोग कर रहा है।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, March 3, 2012, 09:36