भारत मेरी योजना का अहम हिस्सा : ओबामा

भारत मेरी योजना का अहम हिस्सा : ओबामा

भारत मेरी योजना का अहम हिस्सा : ओबामानोम पेन्ह : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने यहां पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन से पृथक दोबारा राष्ट्रपति चुने जाने के बाद प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से पहली मुलाकात के दौरान मंगलवार को कहा कि `भारत मेरी योजना का अहम हिस्सा है।

भारतीय अधिकारियों के मुताबिक दोनों नेताओं की संक्षिप्त मुलाकात हुई जिसमें दोनों ने गर्मजोशी से हाथ मिलाए। मनमोहन सिंह ने ओबामा को दोबारा राष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई दी।

ओबामा यहां म्यांमार से होकर आए, जहां उन्होंने लोकतंत्र समर्थक नेता आंग सांग सू ची से भी मुलाकात की।

एक भारतीय अधिकारी ने कहा कि इन कार्यक्रमों से अलग राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिवशंकर मेनन और उनके अमेरिकी समकक्ष टॉम डोनिलॉन के बीच 90 मिनट तक बैठक हुई।

ओबामा के वाशिंगटन से रवाना होने से पहले डोनिलॉन ने प्रशासन की एशिया नीति का खाका प्रस्तुत किया था, इसमें दो प्रमुख शक्तियों भारत और चीन से सम्बंध को खास तौर पर बताया गया था।

उन्होंने कहा है कि अमेरिका ने भारत के विकास को पूरी तरह से गले लगाया है, जबकि चीन के साथ उसका सम्बंध अधिक जटिल है, जिसमें सहयोग भी है और प्रतिस्पर्धा भी है।

डोनिलॉन ने इंडोनेशियाई राजनयिक के सवाल के जवाब में कहा,‘भारत के साथ सम्बंध की जड़ इतिहास में है और इसका सम्बंध लोकतंत्र की साझी प्रणाली में है। और यह एक अनूठा सम्बंध है, जिसका हम विकास कर रहे हैं। इसके अलग-अलग पहलू हैं।’ (एजेंसी)

First Published: Tuesday, November 20, 2012, 19:39

comments powered by Disqus