Last Updated: Thursday, February 9, 2012, 12:40

वाशिंगटन : दुनिया के दो सबसे बड़े लोकतंत्रों के बीच मित्रता की गहराई और गर्मजोशी को झलकाते हुए भारतीय विदेश सचिव रंजन मथाई ने यहां वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारियों से द्विपक्षीय तथा बहुपक्षीय मुद्दों पर व्यापक बातचीत की।
विदेश विभाग की प्रवक्ता विक्टोरिया नुलैंड ने मथाई की मुलाकातों के एक दिन बाद अपने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा, बातचीत में एक तरह से हर वह विषय था जो भारत के साथ द्विपक्षीय और बहुपक्षीय एजेंडे में है। जिन विषयों पर चर्चा हुई उनमें आतंकवाद व उग्रवाद से लड़ने में सहयोग, महत्वपूर्ण असैन्य परमाणु करार, साझा उर्जा सुरक्षा हित, न्यू सिल्क रोड पर क्षेत्रीय व आर्थिक एकीकरण और अफ्रीका, पूर्व एशिया तथा पश्चिम एशिया में दोनों के संयुक्त हित शामिल हैं।
नुलैंड ने कहा, हम भारतीय विदेश सचिव मथाई की मेहमाननवाजी करते हुए खुश हैं। उन्होंने यहां पूरे दिन व्यापक वार्ताएं कीं। उन्होंने सहायक विदेश मंत्री वेंडी शरमैन के नेतृत्व में अंतर एजेंसी सत्र में चार घंटे से अधिक समय तक मौजूदगी दर्ज कराई।
भारतीय अधिकारी ने हॉरमट्स, ओटेरो समेत वरिष्ठ अधिकारियों एवं रणनीतिक स्थिरता तथा मिसाइल रक्षा के लिए विशेष दूत एलेन टॉचर आदि से भी बातचीत की। विदेश विभाग के एक अधिकारी ने कहा, हम 2012 के लिए महत्वाकांक्षी और सकारात्मक द्विपक्षीय एजेंडे पर काम करना चाहते हैं जिसमें अमेरिका-भारत रणनीतिक वार्ता और सीईओ फोरम की सतत बैठकें, उच्च शिक्षा शिखरवार्ता, गृह सुरक्षा वार्ता के अलावा अन्य कैबिनेट स्तर के कामकाज शामिल हों।
नुलैंड ने सवालों के जवाब में कहा कि बातचीत में ईरान और उसके द्वारा निर्यात किये जाने वाले तेल पर भारत की निर्भरता कम करने के लिए मिलकर काम करने का विषय भी आया। उन्होंने कहा, हम इन मुद्दों पर अच्छी तरह से काम कर रहे हैं और हम इन वार्ताओं को जारी रखेंगे। (एजेंसी)
First Published: Thursday, February 9, 2012, 18:11