Improved Indo-Russia ties to contribute to peace in Asia: China

भारत-रूस के बेहतर संबंधों से एशिया में होगी शांति: चीन

बीजिंग : भारत और रूस के बीच चार अरब डालर के रक्षा समझौतों पर हस्ताक्षर होने की पृष्ठभूमि में चीन ने आज कहा कि दोनों देशों के बीच बेहतर रिश्तों से एशिया तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शांति एवं स्थिरता में मदद मिलेगी।

चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘रूस और भारत के अपने मित्रवत संबंधों को विकसित करने के प्रयासों का चीन स्वागत करता है तथा उम्मीद जताता है कि दोनों देशों के बीच बेहतर रिश्तों से एशिया तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शांति एवं स्थिरता लाने में मदद मिलेगी।’’ वह भारत और रूस के बीच पिछले दिनों हुए रक्षा समझौतें के बारे में बोल रही थीं। ये समझौते रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन के भारत दौरे के समय हुए।

हुआ ने कहा, ‘‘रूस और भारत दोनों चीन के पड़ोसी हैं। चीन, रूस और भारत जैसे उभरते देशों के बीच ब्रिक्स एवं त्रिपक्षीय विदेश मंत्री स्तर की वार्ता के तहत बेहतरीन संवाद तथा समन्वय है।’’ (एजेंसी)

First Published: Wednesday, December 26, 2012, 19:15

comments powered by Disqus