Last Updated: Thursday, July 12, 2012, 12:47

नोमपेन्ह : पाकिस्तान ने आज कहा कि वह सरक्रीक और सियाचीन जैसे विवादों को सुलझाने के लिए भारत के साथ किए गए समझौतों को पूरा करने का इच्छुक है।
पाकिस्तान की विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार ने एक साक्षात्कार में कहा, ‘अगर आप हमारे बीच मौजूद उन कुछ विवादों की तरफ देखें जैसे सर क्रीक, सियाचिन.. पाकिस्तान पहले ही यह स्पष्ट कर चुका है कि हम उन समझौतों को पूरा करने को इच्छुक हैं, जो हमने पहले किए हैं।’ उन्होंने कहा कि दोनों देशों को आपसी रिश्तों के लिए आगे आना चाहिए और आगे बढ़ने के लिए कई बार हम सभी को लचीला रुख अपनाने की जरूरत होती है।
गौरतलब है कि खार आसियान की मंत्री स्तर की बैठक में शामिल होने कंबोडिया की राजधानी नोमपेन्ह पहुंची हुई हैं। यह पूछे जाने पर कि क्या पाकिस्तान उस वक्त निराश हुआ जब निमंत्रण के बावजूद भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने पाकिस्तान नही जाने का फैसला किया, खार ने कहा, ‘मैं निराशावाद में यकीन नहीं करती। मैं आशावादी हूं और मेरा मानना है कि हम अभी भी उनकी मेजबानी करना चाहेंगे।’ (एजेंसी)
First Published: Thursday, July 12, 2012, 12:47