भारत से आर्थिक सहायता के मुद्दे को उठाएंगे प्रचंड

भारत से आर्थिक सहायता के मुद्दे को उठाएंगे प्रचंड

काठमांडो : नेपाल के माओवादी नेता प्रचंड ने अपनी भारत यात्रा से ऐन पहले कठोर रख का संकेत देते हुए कहा है कि भारत की सुरक्षा चिंता पर तब तक ध्यान नहीं दिया जाएगा जब तक नेपाल को आर्थिक सहायता देने की उनकी मांग पर सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं मिलती। 59 वर्षीय प्रचंड आज शाम भारत के चार दिनी दौरे पर रवाना हो रहे हैं। उनके साथ चार सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल भी होगा। वह अपनी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और विपक्षी दलों के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे।

यूनीफाइड कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ नेपाल-माओवादी (यूसीपीएन-एम) के अध्यक्ष के हवाले से यहां के एक दैनिक अखबार ने लिखा है, ‘‘मैं अपनी भारत यात्रा के दौरान नेपाल के आर्थिक विकास का मुद्दा उठाउंगा। अगर भारत सहयोग नहीं करता तो हम भी उनकी सुरक्षा चिंताओं पर ध्यान नहीं दे पाएंगे।’’ प्रचंड चीन की हफ्ते भर लंबी यात्रा से लौटने के तत्काल बाद भारत यात्रा पर रवाना हो रहे हैं। उन्होंने चीन में शीर्ष स्तर के अधिकारियों और नेताओं से मुलाकात की। उन्होंने चीन के नवनियुक्त प्रधानमंत्री शी चिनफिंग से भी मुलाकात की।

वरिष्ठ पत्रकार और राजनीतिक विश्लेषक मथावर सिंह बसनेत के मुताबिक, ‘‘प्रचंड जैसे वरिष्ठ नेता को एशिया की उभरती महाशक्ति - भारत की सुरक्षा चिंता सरीखे संवेदनशील मामलों से निपटते समय राजनीति करना अपरिपक्वता झलकाता है।’’ ‘पुनर्जागरण वीकली’ के संपादक बसनेत ने कहा, ‘‘अगर माओवादी नेता अपने निहित स्वार्थ के लिए नेपाल के पड़ोसी मित्र देशों के साथ सस्ती राजनीति करते हैं तो उनकी पार्टी को इसका खामियाजा भुगतना होगा।’’ (एजेंसी)

First Published: Saturday, April 27, 2013, 15:54

comments powered by Disqus