'भारत से घनिष्ठ संबंध चाहता है पाक' - Zee News हिंदी

'भारत से घनिष्ठ संबंध चाहता है पाक'

इस्लामाबाद: पाकिस्तानी प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने कहा है कि पाकिस्तान सरकार खासकर व्यापार के साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में भारत के साथ तालमेल बढ़ाना चाहती है।

उन्होंने विशेष एकीकरण शिविर में भारत और पाकिस्तान के स्काउट दल और लड़की गाइडों को संबोधित करते हुए कहा, ‘पाकिस्तान एक शांतिप्रिय देश है और भारत समेत सभी देशों के साथ दोस्ताना तथा घनिष्ठ संबंध स्थापित करना चाहता है।’

उन्होंने कहा, ‘हमें उम्मीद है कि मैत्री की यही भावना भारत की भी है और निश्चित तौर पर भारत हमारी अपेक्षाओं पर खरा उतरेगा।’ गिलानी ने कहा कि राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के नेतृत्व के तहत वर्तमान लोकतांत्रिक सरकार क्षेत्र में शांति और भाईचारे के लिए हर तरह का प्रयास कर रही है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि ऐसे समय सरकार पाकिस्तान और भारत के बीच द्विपक्षीय संबंधों और कारोबार को विस्तार देने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, May 3, 2012, 09:08

comments powered by Disqus