`भारत से घनिष्ठ सम्बंधों से अमेरिका को लाभ`

`भारत से घनिष्ठ सम्बंधों से अमेरिका को लाभ`

वाशिंगटन : अमेरिका के एक सीनेटर ने कहा है कि अमेरिका-भारत का गतिशील और फलदायी रिश्ता लगातार फलता-फूलता रहेगा। इसके साथ ही सीनेटर ने माना है कि यह साझेदारी अमेरिकी विदेश नीति में एक प्रमुख भूमिका निभाएगी।

समुद्री शक्ति पर सीनेट की सशस्त्र सैन्य उपसमिति में रिपब्लिकन सदस्य रोजर विकर, जो कि सीनेट में मिसिसिप्पी का प्रतिनिधित्व करते हैं, ने ईस्ट वेस्ट सेंटर के एशिया प्रशांत बुलेटिन में लिखा है, `अमेरिका के लिए और मिसिसिप्पी राज्य के लिए यह अच्छी खबर है।`

विकर ने लिखा है, `विश्व मंच पर भारत का महत्व बढ़ रहा है, खासतौर से एशिया में लोकतंत्र और स्थिरता के एक धुरी के रूप में। जिस तरह से अमेरिका 21वीं सदी के उभरते खतरों का सामना कर रहा है, उसमें सहयोगी और रणनीतिक गठबंधन सर्वश्रेष्ठ गुणात्मक बल हैं।`

विकर ने लिखा है कि भारत और अमेरिका की सुरक्षा को लेकर कई साझा चिंताएं हैं। उन्होंने इस संदर्भ में अंतर देशीय आतंकवाद, स्थिर और सुरक्षित अफगानिस्तान की आवश्यकता, ईरान की अनिश्चितता, और चीन की सैन्य शक्ति बढ़ाने की भूख जैसी चिंताओं का जिक्र किया है, जो दोनों देशों के सामने जटिल चुनौतियों के रूप में मौजूद हैं। (एजेंसी)

First Published: Friday, December 21, 2012, 14:53

comments powered by Disqus