Last Updated: Monday, January 14, 2013, 18:03

ढाका : बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कहा है कि उनके देश की भौगोलिक स्थिति इस बात के लिए बाध्य करती है कि वह भारत सहित अपने सभी पड़ोसियों के साथ शांति बनाए रखे।
इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि बांग्लादेश का भारत के साथ ‘तकरीबन कोई सीमा विवाद नहीं है।’
रूस दौरे के लिए निकलने से पहले रूसी समाचार एजेंसी इतर-तास के साथ बातचीत में हसीना ने कहा,‘बांग्लादेश की भौगोलिक स्थिति बाध्य करती है कि हम सभी के साथ शांति बनाए रखें।’
हसीना ने अपने पिता और पूर्व राष्ट्रपति मुजीब उर रहमान को याद करते हुए कहा,‘यह महत्वपूर्ण है कि सभी के साथ मित्रवत संबंध रखा जाए और किसी के साथ विवाद नहीं पैदा किया जाए।’
उन्होंने कहा कि बांग्लादेश दक्षिण एशिया में शांति एवं सहयोग के लिए बातचीत को लेकर पूरा दायरा मुहैया कराएगा।
हसीना ने कहा,‘हमने भारत के साथ पारगमन पर बातचीत करने का फैसला संयुक्त रूप से किया।’ (एजेंसी)
First Published: Monday, January 14, 2013, 18:03