Last Updated: Wednesday, November 14, 2012, 09:11

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने कहा कि उनका देश भारत के साथ मित्रवत और अच्छा रिश्ता बनाने की चाहत रखता है। जरदारी ने यहां बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सम्मान में दिवाली के मौके पर रात्रिभोज का आयोजन किया था।
उन्होंने कहा, हम क्षेत्र में स्थायी शांति के लिए सभी विवादों का शांतिपूर्ण समाधान चाहते हैं। नीतीश के साथ मुलाकात दीवाली के दिन होने के बारे में जानकारी मिलने के बाद राष्ट्रपति ने रात्रिभोज आयोजित करने का फैसला किया।
पहले से तय कार्यक्रम के मुताबिक नीतीश और उनके प्रतिनिधिमंडल को शाम में राष्ट्रपति भवन में जरदारी से मिलना था जिसके बाद विदेश मंत्रालय में उनके लिए रात्रि भोज का आयोजन किया गया था। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार से यहां एक सप्ताह के दौरे पर आए हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, November 14, 2012, 09:11