Last Updated: Monday, April 30, 2012, 04:08
वाशिंगटन : अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री कोंडोलीजा राइस ने भारत के साथ असैनिक परमाणु करार को अपना सर्वाधिक गौरवमयी क्षण बताया।
जिस समय भारत के साथ असैनिक परमाणु करार को अंतिम रूप दिया गया था उस समय अमेरिकी विदेश नीति की बागडोर राइस के हाथों में ही थी।
फिक्की के सहयोग से वेस्ट कोस्ट में आयोजित की जा रही अमेरिका इंडिया बिजनेस समिट के उद्घाटन भाषण में राइस ने कहा, अमेरिका भारत असैनिक परमाणु समझौते पर हस्ताक्षर होते देखना मेरे सर्वाधिक गौरवमयी क्षणों में से एक था। (एजेंसी)
First Published: Monday, April 30, 2012, 09:38