`भारत के साथ साकारात्मक संबंध चाहता है पाक`

`भारत से परिणामोन्नमुखी संबंध चाहता है पाक`

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने आज कहा कि उनका देश भारत के साथ ‘साकारात्मक, परिणामोन्नमुखी’ संबंध चाहता है और वह सभी पुराने द्विपक्षीय मामलों को शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाने के लिए प्रतिबद्ध है। जरदारी ने यह बातें भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त और पूर्व विदेश सचिव सलमान बशीर के साथ बैठक में कही।

उन्होंने आशा व्यक्त की कि दोनों पक्षों में दोबारा शुरू हुई बातचीत की प्रक्रिया उसी उत्साह के आगे बढ़ेगी जो थिंपू और मोहाली में दोनों प्रधानमंत्रियों के बैठकों में देखने को मिली। एक आधिकारिक बयान के अनुसार जरदारी का कहना है कि पाकिस्तान भारत के साथ ‘साकारात्मक, परिणामोन्नमुखी’ संबंध चाहता है और वह सभी पुराने द्विपक्षीय मामलों को शांतिपूर्ण तरीके से और न्याय संगत तरीक से सुलझाने के लिए प्रतिबद्ध है।

उन्होंने कहा कि यह वक्त है जब दोनों देशों को अपने लोगों के भले के लिए मिलकर काम करनी चाहिए।
जरदारी ने कहा कि पाकिस्तान बातचीत की बाधारहित और निरंतर प्रक्रिया चाहता है।
उन्होंने बातचीत की प्रक्रिया दोबारा शुरू होने के बाद से हुई प्रगति पर संतोष जताया और बातचीत को और ‘साकारात्मक और परिणामोन्नमुखी’ बनाने की बात कही।

राष्ट्रपति की प्रतिक्रिया दोनों देशों के विदेश सचिवों और विदेश मंत्रियों के बीच होने वाली महत्वपूर्ण वार्ता से पहले आयी है । वर्ष 2008 में हुए मुंबई हमले के बाद पिछले वर्ष शुरू हुई वार्ता प्रक्रिया की समीक्षा करने के लिए यह बैठक होने वाली है । विदेश सचिवों की वार्ता इस माह के अंत में होनी है जबकि दोनों देशों के विदेश मंत्री अगले महीने मिलेंगे।

जरदारी ने कहा कि सामाजिक आर्थिक मोर्चे पर कम विकास हमारे देश के लोगों को पिछले 60 वर्षों से परेशान कर रहा है और पुराने मुद्दों का शांतिपूर्ण हल खोजना महत्वपूर्ण है ताकि सामाजिक आर्थिक परिस्थितियों में सुधार लाया जा सके।

द्विपक्षीय व्यपारीक रिश्तों में आये सुधार पर भी जरदारी ने संतोष जताया। उन्होंने आशा व्यक्त की कि ‘इंडिया ट्रेड प्रोमोशन ऑर्गनाइजेशन और ट्रेड डेवेलॉपमेंट ऑथोरिटी ऑफ पाकिस्तान’ के बीच समझौते सक व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, June 13, 2012, 23:25

comments powered by Disqus