भारत से रक्षा सौदों पर विचार-विमर्श करेंगे पुतिन

भारत से रक्षा सौदों पर विचार-विमर्श करेंगे पुतिन

नई दिल्ली : भारत, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन की आगामी यात्रा के दौरान 42 और एसयू-30एमकेआई लड़ाकू विमान तथा 59 एमआई-17वी5 हेलीकाप्टर खरीदने के लिए चार अरब डालर से अधिक मूल्य के रक्षा सौदे कर सकता है। रूसी राष्ट्रपति की भारत यात्रा सोमवार को शुरू हो रही है।

सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता वाली सुरक्षा मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीएस) की बैठक आज शाम हुई जिसमें इन प्रस्तावों पर विस्तार से चर्चा की गई।

रूस 272 एसयू-30एमकेआई के लिए 970 एएल-31 इंजनों के आपूर्ति के लिए सौदे पर भी हस्ताक्षर करना चाहता है। यह विमान भारतीय वायुसेना का अहम अंग हैं। उन्होंने कहा कि 42 एसयू-30एमकेआई से वायुसेना की क्षमता बढ़ेगी और इस खरीद के बाद इन विमानों की संख्या बढ़कर लगभग 272 हो जाएगी।

अक्तूबर में भारत-रूस रक्षा मंत्री स्तरीय बैठक हुई थी। इसमें दोनों पक्षों ने भारतीय वायुसेना के पास मौजूद मौजूदा खेप के उन्नयन कार्यक्रम पर चर्चा की गई। इसी तरह 59 एमआई-17वी5 हेलीकाप्टर का इस्तेमाल भारतीय वायुसेना में एमआई-17 तथा एमआई-8 के पुराने संस्करण को बदलने के लिए किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि भारत रूस से हथियारों के सबसे बड़ आयातकों में से एक है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, December 22, 2012, 22:08

comments powered by Disqus