भारत से संबंध को ज्यादा महत्व देगा चीन : शी चिनपिंग

भारत से संबंध को ज्यादा महत्व देगा चीन : शी चिनपिंग

भारत से संबंध को ज्यादा महत्व देगा चीन : शी चिनपिंगबीजिंग: चीन के नए नेता शी चिनपिंग ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को आश्वासन दिया है कि बीजिंग भारत के साथ रिश्तों के विकास को अत्यधिक महत्व देगा क्योंकि द्विपक्षीय सहयोग दोनों देशों के लोगों के लिए काफी लाभकारी हैं।

शी ने प्रधानमंत्री को भेजे पत्र में लिखा है कि जैसा कि चीन करता रहा है, आगे भी भारत के साथ रिश्तों के विकास को वह अत्यधिक महत्व देगा और उसे द्विपक्षीय संबंधों का भविष्य उज्ज्वल बनाने के लिए भारत के साथ करीबी सहयोग की आकांक्षा है। यह पत्र सिंह को 11 जनवरी को शीर्ष चीनी राजनयिक दाई बिंगो ने नयी दिल्ली में दिया।

सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने शी को यह कहते हुए उद्धृत किया है कि चीन भारत संबंधों में बीते कुछ बरसों में लगभग स्थिरता रही है जिससे दोनों देशों और उनकी जनता को लाभ हुआ है। उन्होंने कहा कि चीन और भारत के समान विकास के लिए दुनिया में पर्याप्त गुंजाइश है और दुनिया को भी समान विकास की जरूरत है।

नयी दिल्ली में पिछले सप्ताह ब्राजील, रूस, भारत, चीन, दक्षिण अफ्रीका (ब्रिक्स) के शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों की बैठक हुई थी। इसी सिलसिले में भारत चीन सीमा वार्ता के प्रमुख वार्ताकार दाई बिंगो नयी दिल्ली आए थे।

समझा जाता है कि शी का यह पत्र सिंह के उस पत्र के जवाब में था जो सिंह ने कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (सीपीसी) के महासचिव पद पर शी के निर्वाचन और हू जिंताओ का उत्तराधिकारी बनने के बाद लिखा था। (एजेंसी)

First Published: Monday, January 14, 2013, 13:34

comments powered by Disqus